कृषि मंत्री के बयान से खफा संयुक्त किसान मोर्चा ने फूंका मंत्री का पुतला

कृषि मंत्री के बयान से खफा संयुक्त किसान मोर्चा ने फूंका मंत्री का पुतला

हिसार ( हिंस ) । हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल के बयान को किसान विरोधी व समाज विरोधी बताते हुए किसानों ने शुक्रवार को उनका पुतला फूंका। किसान संगठनों ने एलान किया कि यदि मंत्री ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो उनका कड़ा विरोध किया जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा ने जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार व कुलदीप सिंह पूनिया के नेतृत्व में लघु सचिवालय के बाहर कृषि मंत्री का पुतला जलाया । जिला सचिव सतबीर धायल के संचालन में हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि कृषि मंत्री ने हाल ही में अपने भाषण में किसानों की बेटियों के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिससे पूरे किसान समाज में भारी रोष है । प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में कृषि मंत्री के पुतले फूंके जा रहे हैं । किसान नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि कृषि मंत्री ने सार्वजनिक रुप से माफी न मांगी तो उक्त मंत्री जहां-जहां सार्वजनिक स्थानों पर जाएगा, वहां-वहां जोरदार विरोध किया जाएगा । दर्शन में तहसील प्रधान सूबेसिंह बूरा, सज्जन सिंह रावलवास, सतबीर रोहिल, लक्ष्मण शाहपुर, रतनसिंह मात्रश्याम, राजबीर सरपंच, ईश्वर सिंह ग्रेवाल, दिलबाग सिंह हुड्डा, विजय सिंह जागलान, शकुंतला जाखड़, निर्मला देवी, आनंददेव सांगवान, राजीव मलिक, कृष्ण सिंह पाली, ओमप्रकाश शर्मा, रमेश सैनी, सुरेन्द्र मान, राजेन्द्र बाल्मीकि, सतपाल शर्मा, ऋषिराज राजली आदि उपस्थित रहे।

Skip to content