कामाख्या मंदिर परिसर में लगी आग में कई दुकानें जलकर राख
गुवाहाटी (असम), 17 नवंबर (हि.स.)। कामाख्या मंदिर परिसर में बीती देर रात लगी आग में कई दुकानें जलकर राख हो गईं। पुलिस ने आज बताया कि यह आग वीआईपी पार्किंग के समीप लगी। आग लगने के करण के बारे में अब तक जानकारी नहीं मिल सकी है। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। आग लगने की सूचना पाकर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने हालांकि, आग पर काबू पा लिया। तब तक कई दुकानें जल चुकी थी। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।