
रंगिया ( विभास ) । कामरूप जिले की बाढ़ तैयारियों पर एक समीक्षा बैठक आज अमीनगांव एकीकृत जिला आयुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में जिला आयुक्त देव कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आयुक्त ने कामरूप जिले में संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और अन्य विभागों जैसे समाज कल्याण, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और सार्वजनिक वितरण, सार्वजनिक निर्माण (सड़कें ), शिक्षा, सार्वजनिक स्वास्थ्य तकनीकी, जल संसाधन आदि द्वारा तैयार की गई योजनाओं की समीक्षा की। जिला आयुक्त ने सार्वजनिक स्वास्थ्य तकनीकी, जल संसाधन, पशुपालन और पशु चिकित्सा, एपीडीसीएल विभागों द्वारा स्वच्छ पेयजल के प्रावधान, अस्थायी शौचालयों की स्थापना, ब्लीचिंग पाउडर की आपूर्ति, बिजली कटौती और बाढ़ की स्थिति में उठाए जाने वाले आपातकालीन उपायों पर चर्चा की। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए किए गए उपायों की भी समीक्षा की कि ट्रांसफार्मर के कारण कोई दुर्घटना न हो और बाढ़ संभावित बांधों को मजबूत किया जाए। उन्होंने प्रत्येक राजस्व सर्कल अधिकारी को अपने संबंधित सर्कल के तहत सीवर, नालों और नदियों सहित प्राकृतिक जल निकायों पर अतिक्रमण की पहचान करने और ऐसे क्षेत्रों को साफ करने के लिए कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति के दौरान सभी संबंधित विभाग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चक्र अधिकारियों और क्षेत्रीय विकास अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर काम करें। बैठक में कामरूप जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी राजीव दत्त चौधरी ने भाग लिया । उन्होंने कहा कि जिले में 11 राजस्व मंडलों के तहत पर्याप्त संख्या में आश्रयों की पहचान की गई है और राहत और बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैयार की गई हैं। बैठक में कामरूप जिले के अतिरिक्त जिला आयुक्त सुजाता गोगोई और प्राणजीत कुमार देब, रंगिया के सम – जिला आयुक्त देवाशीष गोस्वामी, राजस्व मंडल अधिकारी और विभिन्न विभागों के प्रमुख उपस्थित थे।
