कानपुर की सर्विलांस टीम ने बरामद किए नौ लाख के मोबाइल
कानपुर, (हि.स.)। पूर्वी जोन कानपुर की सर्विलांस टीम ने चार माह के दौरान गायब हुए तीस मोबाइल बरामद कर उनके मूल स्वामियों को सौंपे। बरामद किए गये मोबाइल की कुल कीमत लगभग नौ लाख रुपये है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आकाश पटेल ने मंगलवार को जानकारी दी कि पूर्वी जोन की सर्विलांस टीम प्रभारी उपनिरीक्षक सुमित कुमार और उनकी टीम ने चार माह के दौरान गायब हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। इस दौरान जनपद में ही नहीं देश की राजधानी दिल्ली, मुम्बई, मध्य प्रदेश सहित अन्य स्थानों से टीम ने गायब हुए मोबाइलों को बरामद किया। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई को पूरा करते हुए आज उनके मूल स्वामियों को सौंपा गया है।