गुवाहाटी (हिंस)। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) असम की टीम ने गुवाहाटी के जोराबाट इलाके से गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए करोड़ों रुपए मूल्य का मादक पदार्थ बरामद किया है। इस संबंध में मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त एक ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है। असम पुलिस मुख्यालय की ओर जारी बयान में बताया गया है कि पुख्ता सूचना प्राप्त हुई थी कि मादक पदार्थों को नगालैंड से गुवाहाटी तक एक ट्रक (एएस- 01 आरसी-2336) से ले जाया जा रहा है। पुख्ता जानकारी मिलते ही एसटीएफ की टीम ने गुवाहाटी के वशिष्ठ थानांतर्गत जराबाट पुलिस चौकी इलाके में नॉर्थ ईस्ट कैंसर अस्पताल के सामने आज सुबह ट्रक को रोका। ट्रक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बिना कवर के 537.2 ग्राम वजन वाले ब्राउन शुगर प्लास्टिक की 45 साबुनदानी से बरामद किए गए। ट्रक के नीचे ड्रग्स को बड़े ही शातिराना तरीके से छुपाकर लाया गया था। इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान रनंजय मंडल (46) निवासी बरपेटा जिला के बामुनकुची गांव के रूप में की गई है। वर्तमान में वह गुवाहाटी के वशिष्ठ थानांतर्गत बंगाली बस्ती में रह रहा था। गिरफ्तारी के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए तस्कर और ड्रग्स को वशिष्ठ पुलिस को एसटीएफ ने सौंप दिया है।