करणी सेना के जिला अध्यक्ष पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में प्रदर्शन

अलवर (हिंस)। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में आज मिनी सचिवालय के बाहर समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष देवेंद्र ने बताया कि 12 दिसंबर को वह अपनी गाड़ी लेकर दाऊदपुर से आ रहे थे तभी अल्ताफ, जावेद, शक्ति सहित कई लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से वह सम्भलते तब तक आरोपी हमला कर भाग गए। जिसकी शिकायत एनईबी थाने में दर्ज कराई गई। इसके बावजूद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। प्रदर्शन के दौरान सभी लोग मिनी सचिवालय के बाहर गेट पर बैठ गए। तभी एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने उन्हें ऑफिस बुलाकर उनसे ज्ञापन लिया। साथ ही आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करेंगी। वहीं राजपूत समाज लोगों ने कहा कि अगर आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान दीपक सिंह तंवर, विक्रम सिंह चौहान, मोहन सिंह चौहान, विश्वद्र चौधरी, सुशील सिंह, सोमवीर, बबलू बना, निशांत, अनुराग भदौरिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

करणी सेना के जिला अध्यक्ष पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में प्रदर्शन
Skip to content