
6 रेड वर्ल्ड स्नूकर चैम्पियन कमल चावला ने नेशनल स्नूकर चैम्पियन पारस गुप्ता को एकतरफा 6-0 से हराकर आरआर स्नूकर पाईंट ऑल इंडिया स्नूकर टूर्नामेंट जीत लिया। साथ ही कमल ने टूर्नामेंट में 130 अंकों का सबसे बडा ब्रेक भी अपने नाम किया। 9 दिवसीय स्पर्धा का आयोजन स्टेशन एरिया स्थित आरआर स्नूकर पाइंट द्वारा किया गया। राजधानी भोपाल के कमल चावला ने खिताबी मुकाबले में प्रतियोगिता में अपनी ख्याति के अनुरूप खेलते हुए युवा पारस गुप्ता को 6-0 से हराकर खिताबी जीत अपने नाम की। विगत माह पारस ने कमल चावला को नेशनल 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पराजित किया था।
