कनॉट प्लेस में कार ने दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल को मारी टक्कर
नई दिल्ली, (हि.स.)। राजधानी की सड़कों पर रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भले ही ट्रैफिक पुलिस अलग-अलग अभियान चलाकर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ एक्शन ले रही है, लेकिन ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला नई दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में सामने आया है, जिसमें रात में बैरि- केड के पास तैनात दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल को कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया । बताया जा रहा है कि वह कनॉट प्लेस थाने का कॉन्स्टेबल है। हादसा कनॉट प्लेस के आउटर सर्किल पर हुआ, जब कॉन्स्टेबल पिकेट लगाकर गा- ड़ियों की चेकिंग कर रहा था। तभी एक तेज रफ्तार एसयूवी आई और पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर फरार हो गई। इसके बाद पास में मौजूद ट्रैफिक पुलिस के स्टाफ ने गाड़ी का पीछा कर कुछ दूर जाकर कार को रुकवाया और चालक को पकड़ लिया। हादसा 24 अक्टूबर की देर रात का बताया जा रहा है। कॉन्स्टेबल को कार द्वारा टक्कर मारने का फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे गाड़ी ने कॉन्स्टेबल को टक्कर मारी। इस दौरान कॉन्स्टेबल कई फीट हवा में उछलकर गिरा। इसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। राहत की बात यह रही की उसकी जान बच गई। कॉन्स्टेबल की हालत ठीक होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं पकड़े गए गाड़ी के ड्राइवर के बारे में अभी पुलिस की तरफ से कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और आगे की कारवाई कर रही है ।