श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के जसरोटा में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत बिगड़ गई। मंच पर भाषण देने के दौरान खड़गे की तबीयत खराब हुई, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें संभाला। तबीयत खराब होने के बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष ने अपना भाषण पूरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे, मैं 83 साल का हूं, मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला हूं। मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक पीएम मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते। भाजपा पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से बहुत सारे जसरोटा विधानसभा पधारने पर वादे किए, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। अब अमित शाह कहते हैं कि हम 5 लाख नौकरियां देंगे। लेकिन सवाल है कि 10 साल में आपने क्या किया, क्यों नौकरियां नहीं दीं ? जम्मू-कश्मीर में 65 प्रतिशत सरकारी पद खाली हैं, इतने साल में आपने इन पदों को क्यों नहीं भरा ? असलियत ये है कि ये केवल लोगों को गुमराह करना चाहते हैं। खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते थे- हर साल 2 करोड़ नौकरियां देंगे, विदेशों से काला धन लाएंगे और सबके खाते में 15-15 लाख आएगा। नरेंद्र मोदी अपने इन वादों को पूरा नहीं कर पाए। जो व्यक्ति झूठ बोलता है, जनता उसे कभी माफ नहीं करती है। जम्मू- कश्मीर की जनता भी नरेंद्र मोदी को कभी माफ नहीं करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में नेहरू जी ने बड़े-बड़े संस्थान बनवाए, कारखाने लगवाए। उन्होंने देश में सड़क, रेल और विकास से जुड़े कई काम किए, जिससे तरक्की हुई। यूपीए की सरकार में जम्मू-कश्मीर में पीर पंजाल की टनल समेत विकास के कई काम हुए। मनरेगा, फूड सिक्योरिटी एक्ट आया। बच्चों को मुफ्त शिक्षा का अधिकार दिया। नरेंद्र मोदी ने विकास के नाम पर जनता को केवल बेरोजगारी, महंगाई और अत्याचार दिया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने ठान लिया है कि इस बार कांग्रेस और हृष्ट के गठबंधन को सरकार में लेकर आना है। भाजपा के लोग यहां आकर भड़काऊ भाषण देते हैं। लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि इससे देश के लोगों का…. खासकर गरीबों और हमारी मां-बहनों का नुकसान होता है। खड़गे ने मोदी पर लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से झूठे वादे कर उन्हें धोखा दिया है। उनका जीवन तबाह किया है। हम जम्मू-कश्मीर में जनता की सरकार चलाएंगे। आप सभी के जीवन में खुशहाली लाएंगे। जब तक इस देश में छुआछूत रहेगा, तब तक आरक्षण जारी रहेगा । इस देश में आरक्षण को कोई खत्म नहीं कर सकता है।