छात्र के विश्वास को कलंकीत करने वाली घटना कामरूप के लासी बिष्णुपुर प्राथमिक विद्यालय नं 203 में स्वयं प्रधानाध्यापक जिन्नातुल इस्लाम ने की। दिल झकझोड़ने वाली घटना कामरूप के लासी बिष्णुपुर गांव की है शिक्षक जिन्नातुल इस्लाम ने एक छात्रा को कक्षा में अपने कपड़े उतारने देकर विवाद खड़ा कर दिया है। माता-पिता के साथ-साथ विभिन्न पार्टी संगठन इस घटना से क्षुब्ध थे कि कक्षा 5 के छात्रा को इतनी बुरी मानसिकता दिखाई गई थी । बालिसत्र छात्र संघ के कार्यकर्ताओ ने हाथो में तख्तियां लेकर सड़क पर विरोध रैली निकाली। अभिभावकों, छात्रों का एक समूह भी उनके साथ शामिल हो गया । सड़क पर जिन्नातुल इस्लाम का पुतला फूंका गया। लड़की के माता-पिता द्वारा जिन्नाहुल इस्लाम के खिलाफ कोंया पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद भी शिक्षक अभी भी फरार है। दूसरी ओर राष्ट्रीय बजरंग दल ने भी लंपट शिक्षक के कृत्य के विरुद्ध प्रदर्शन किया तथा प्रशासन से तत्काल उसे गिरफ्तार करने की मांग की है। सभी की मांग है कि तुरंत हेडमास्टर जिन्नातुल इस्लाम को गिरफ्तार करें और सबक सिखाया जाए।