एसएसबी ने इमारती लकड़ी समेत भारी मात्रा में भूटानी मदिरा किया जब्त

कोकराझार ( विभास ) । छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रानीगुली के बाह्य सीमा चौकी सरलापाड़ा को • मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीमा चौकी सरलापाड़ा (एसएसबी) एवं वन विभाग उल्टापानी के साथ मिलकर, भारत भूटान पिलर संख्या – 151/4 से लगभग 1 किलोमीटर भारत की ओर गणेश मंदिर के नजदीक गस्ती के दौरान कटी हुई लगभग 36 सीएफटी इमारती लकड़ी को जब्त किया। वही दूसरी ओर सीमा चौकी दादगिरी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय भारत भूटान सीमा स्तंभ संख्या – 169/3 से 02 किलोमीटर भारत की ओर भारत भूटान गेट के पास वाहन चेकिंग के दौरान भूटान से भारत की ओर आ रहे मारूती सुजुकी बैगनार (रजिस्ट्रेशन न. एएस 16बी – 0547 ) को संदेहात्मक तौर पर रोक कर वाहन चालक से पूछ-ताछ व चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान उक्त वाहन में सुपर स्ट्रांग बियर – 480 बोतल, भूटानी ब्लैक माउन्टेन व्हिस्की – 66, एवं भुटानी ग्रिन व्हिस्की – 12 बोतल पाया गया। जब मदिरा से संबंधित दस्तावेज की मांग की गई तो वाहन चालक किसी प्रकार के दस्तावेज, चेकिंग टीम को प्रस्तुत नहीं कर पाया। जब्त की गई अवैध लकड़ी को उल्टापानी तथा मदिरा व वाहन सहित चालक को लैंड कस्टम ऑफिस हातीसार में अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपूर्द किया गया। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा लगातार चलाये गए प्रचालन गतिविधियों के कारण भारत भूटान सीमा पर तस्करों की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगा है।

एसएसबी ने इमारती लकड़ी समेत भारी मात्रा में भूटानी मदिरा किया जब्त
Skip to content