एसएसबी के महानिदेशक ने किया सीमांत मुख्यालय गुवाहाटी का दौरा

गुवाहाटी (हिंस)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने सीमांत मुख्यालय गुवाहाटी का दौरा किया। इस दौरान महानिदेशक को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात उन्होंने महानिरीक्षक सीमांत गुवाहाटी एवं उसके सभी अधीनस्थ कमांडरों के साथ समीक्षा बैठक की। एसएसबी द्वारा आज जारी एक बयान में बताया गया है कि बीते सोमवार को सीमांत मुख्यालय पहुंचे महानिदेशक ने समीक्षा बैठक के दौरान बल के प्रचालन, बीओपी तथा वाहिनी का संरचनात्मक विकास, सीमा के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास आदि मुद्दों पर जोर देते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए । महानिदेशक ने सैनिक सम्मेलन के माध्यम से जवानों से परस्पर संवाद किया तथा बताया कि बलकर्मियों के कल्याण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने शारीरिक फिटनेस, खेलकूद तथा संयमित जीवनपद्धति अपनाने पर जोर दिया। महानिरीक्षक सुधीर वर्मा ने महानिदेशक का स्वागत किया तथा सीमांत गुवाहाटी का दौरा करने तथा मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। महानिदेशक के भ्रमण के दौरान डीआईजी (प्रशासन) बलराम सिंह जसवाल, डीआईजी ( प्रचालन) एचबीके सिंह, डीआईजी (बंगाईगांव) अमित कुमार ठाकुर, डीआईजी (मेडिकल) जसविंदर कौर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एसएसबी के महानिदेशक ने किया सीमांत मुख्यालय गुवाहाटी का दौरा
Skip to content