बेगूसराय, 05 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच)-28 के बरौनी-मुजफ्फरपुर खंड पर बीते रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के पांडव एचपी पेट्रोल पंप के समीप की है। मृतक अनिल कुमार राय बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी पंचायत-तीन के निवासी हैं।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अनिल कुमार राय रात करीब 10.30 बजे दूध सेंटर जा रहे थे। इसी दौरान एनएच पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने ठोकर मार दिया। थोड़ी देर बाद पहुंचे परिजन गंभीर हालत में उठाकर अस्पताल ले गए। जहां कि चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मौत की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम बेगूसराय सदर अस्पताल में कराया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। लोगों का कहना है कि यहां बराबर हादसा होते रहता है, इसके लिए समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।