शिवसागर (असम), 2 नवंबर (हि.स.)। शिवसागर जिला के दिसांग मझगांव में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-37 पर आज सुबह एक युवा जोड़े का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मृत दोनों की पहचान 22 वर्षीय पलाश गोगोई और 16 वर्षीय लकी मेच के रूप में हुई है। दोनों शव एनएच पर पड़ा मिला। पास में एक बाइक (एएस-04एई-4483) पड़ी थी। पलाश का घर डिमौ जियामारी तथा लकी डिमौ कछारी पथार का रहने वाला है। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों की मौत सड़क हादसे में हुई होगी।