थ्रिलर और सस्पेंस कंटेंट पसंद करने वाले दर्शकों के लिए पी आई मीना वेब सीरीज किसी ट्रीट से कम नहीं है । हाल ही में 3 नवंबर को यह सीरीज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है, जिसे बलोय भट्टाचार्य ने निर्देशित किया है। मर्डर, साजिश, ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर पीआई मीना आपको एक रहस्यमयी यात्रा पर ले जाएगी । मीनाक्षी अय्यर उर्फ पीआई मीना (तान्या मनिकतला) एक प्राइवेट। डिटेक्टिव है। ऑफिस जाते हुए उसके सामने पार्थो का एक्सिडेंट हो जाता है । वह उसे अस्पताल पहुंचा देती है । हालांकि उसकी मौत हो जाती है। पार्थो की मां को लगता है कि उसके बेटे का एक्सिडेंट नहीं बल्कि मर्डर हुआ है । वह मीनाक्षी से इस केस की तहकीकात करने की गुजारिश करती है । इन्वेस्टिगेशन में मीना को पता चलता है कि पार्थो की मौत के तार किसी वायरस से जुड़े हुए है।