उग्रवादियों ने गलामाल दूकान में ग्रेनेट फेंककर भाग निकले
कोकराझाड़ (विभास) । कोकराझाड़ जिले के दोतमा बाजार में सोमेन सरकार के गलामाल दूकान में बीती रात करीब 8 बजे उग्रवादियों ने ग्रेनेट फेंक कर भाग निकला। ग्रनेट फेंकने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्यप्त हो गया। बाद में इसकी सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने उक्त ग्रेनेट को अपने कब्जे लेकर छानबीन शुरू कर दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुकान में ग्रनेट फेंकने की जिम्मेवारी कामतापुर लिबरेशन आर्मी (केएलओ-केएन) ने जारी प्रिंस विगप्ति के माध्यम दी है। जबकि इस विगप्ति में यह भी बताया गया कि पिछले एक दिसंबर को केएलओ ने एक धन उगाही पत्र देकर फिरौती की मांग की थी। हालांकि धन न मिलने पर व्यापारी को अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की बात कही गई है। वहीं आज कैबिनेट मंत्री उर्खा गौरा ब्रह्म ने उक्त घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरे में उनके साथ कोकराझार के विधायक रबिराम नार्जारी उपस्थित उपस्थित थे। साथ मंत्री ने इस घटना के पीछ की मंशा क्या है इस पर जांच करने की बात कही। साथ उक्त घटना में शामिल लोगों को जल्त से जल्द गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की।