ईडी की रेड के विरोध में पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह के समर्थकों का भाजपा पर हल्ला बोल
कठुआ (हिंस)। ईडी की रेड को लेकर डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। दरअसल मंगलवार सुबह से ही पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह के निवास स्थान सहित अन्य आठ स्थानों पर ईडी द्वारा मनी लांड्रिंग मामले में छापेमारी की जा रही है । जिसके बाद चौधरी लाल सिंह के समर्थक उनके निवास स्थान के बाहर पहुंच गए और भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। समर्थकों ने बताया कि चौधरी लाल सिंह का जनाधार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। लोगों में लाल सिंह की लोकप्रियता से परेशान होकर भाजपा वाले अब तुच्छ राजनीति करने पर उतारू हो चुके हैं । कभी सीबीआई तो कभी ईडी की रेड करवा कर उन्हें परेशान किया जा रहा है । समर्थकों ने कहा कि चौधरी लाल सिंह एक अच्छे छवि वाले नेता हैं और उनकी लोकप्रियता जम्मू कश्मीर के साथ- साथ देश के अन्य हिस्सों में भी बड़ी है । यही बात अब भाजपा को हजम नहीं हो रही है जिसकी वजह से उन्हें डराने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं । आगामी चुनाव में भाजपा को हर का सामना करना पड़ेगा इससे पहले इस तरह की तुच्छ राजनीति कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि जो भी नेता डोगरों के हक के लिए खड़े होते हैं उनको दबाने का प्रयास किया जा रहा है । जिसे डोगरा स्वाभिमान संगठन कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी। फिलहाल रेड देर शाम तक जारी रही, तब तक डोगरा स्वाभिमान संगठन के कार्यकर्ता भी चौधरी लाल सिंह के निवास स्थान के बाहर धरने पर डटे रहे।