इजरायल पर हमला करना बड़ी गलती : हमास

इजरायल पर हमला करना बड़ी गलती : हमास
इजरायल पर हमला करना बड़ी गलती : हमास

गाजा सीट । 7 अक्तूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया था, जिसमें 1200 से अधिक इजरायली मारे गए थे और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था। इसके जवाब में इजरायल ने गाजा पर बड़े पैमाने पर हमला किया, जिसमें अब तक 46,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और भारी तबाही हुई है। अब हमास के विदेश मामलों के प्रमुख मूसा अबू मारजूक ने स्वीकार किया है। कि यह हमला एक ब्लंडर था । उन्होंने कतर में कहा कि अगर हमास को पता होता कि इसके ऐसे विनाशकारी परिणाम होंगे, तो वह ऐसा कदम नहीं उठाता । संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, गाजा में 70 प्रतिशत इमारतें नष्ट हो चुकी हैं, और 20 लाख से अधिक फिलिस्तीनियों को विस्थापित होना पड़ा है।

इजरायल पर हमला करना बड़ी गलती : हमास
इजरायल पर हमला करना बड़ी गलती : हमास