इंग्लैंड ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में 3-0 की बढ़त हासिल की

जमैका । सैम करेन और लियाम लिविंग्सटन की अच्छी बल्लेबाजी से इंग्लैंड ने तीसरे टी20 मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को 8 विकेट पर 145 रनों पर ही रोक दिया। इसके बाद जीत के लिए मिले लक्ष्य को 19.2 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन बनाकर हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उसने शुरुआत में ही फिल साल्ट, कप्तान जॉस बटलर और जैकब बेथल के विकेट खो दिये । केवल विल जैक्स ही 32 रन बना पाये। 75 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद करेन ने 41 जबकि लिविंग्सटन ने 39 रन बनाकर पारी संभाली। 123 के टीम स्कोर पर करेन पेवेलियन लौट गये। तब लिविंग्सटन ने जैमी ओवर्टन के साथ मिलकर टीम को 143 रन तक पहुंचाया। लिविंग्स्टन के आउट होने के बाद जैमी ओवर्टन और रेहान अहमद ने इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुंचाया। वहीं इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की आधी टीम 35 रन पर ही पेवेलियन लौट गयी। आउट होने वालों में अनुभवी निकलस पूरन और शे होप भी शामिल थे। इसके बाद कप्तान रोवमन पॉवेल ने 41 गेंद में 54 रन बनाकर पारी संभालने का प्रयास किया। उन्हें रोमारियो शेफर्ड 30 का साथ मिला। वहीं अल्जारी जोसेफ ने भी 19 गेंद में 21 रन बनाये। इससे वेस्टइंडीज 8 विकेट पर 145 रन ही बना पायी। इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद और जैमी ओवर्टन ने 3-3 विकेट लिए।

इंग्लैंड ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में 3-0 की बढ़त हासिल की
Skip to content