इंग्लैंड के खिलाफ धीमे ओवर के लिए बांग्लादेश पर जुर्माना
नई दिल्ली।
बांग्लादेश पर वर्ल्ड कप के लीग मैच में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले ओवर फेंकने की वजह से मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। एलीट पैनल के मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने बांग्लादेश को निर्धारित समय में 1 ओवर कम फेंकने का दोषी माना । फील्ड अंपायर अहसान रजा और पॉल विल्सन, तीसरे अंपायर एड्रियन होल्ड स्टॉक और चौथे अंपायर कुमार धर्मसेना ने बांग्लादेश के कम ओवर फेंकने का दोषी मानते हुए मैच रेफरी से शिकायत की थी। मैच रेफरी जवागल श्री नाथ ने इसे स्वीकार कर लिया। इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला धर्मशाला में खेला गया था।