आलिया भट्ट को पति के दूसरी हिरोइन पर फिसलने का डर लगता है
कॉफी विद करण सीजन 8 के चौथे एपिसोड में करण जौहर ने कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट करने की खूब कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए। आलिया भट्ट और करीना कपूर ने इस चैट- चैट सेशन को बखूबी हैंडल किया । करीना कपूर और आलिया भट्ट दोनों के पति ऐक्टर्स हैं। करण ने पूछा कि क्या कोई दिक्कत आती है। उन्होंने इशारों में पूछा कि उनके पति किसी दूसरी महिला की ओर आकर्षित नहीं होते। या उन लोगों को भी ऐसा नहीं लगता क्या? करीना पहले करण का इशारा नहीं समझ पाईं। इस पर आलिया ने ऐसा जवाब दिया कि करण की बोलती बंद हो गई। करण जौहर बोले, आप दोनों शादीशुदा हैं। दोनों की शादियां सफल हैं। क्या इस बिजनस में काम करने वालों मर्दों की होना मुश्किल है? या फिर वे लोग भी ऐसा सोच सकते हैं। क्योंकि यह एक ऐसा काम है जहां हर वक्त सबकी नजरें आप पर होती हैं। दूसरे प्रोफेशंस से हटकर यहां सामान्य से ज्यादा भटकने का चांस रहता है। जब आप घर आती हैं तो क्या दिमाग चलाती हैं ?
जैसे कि दिमाग में अपने पतियों के बारे में कोई राय बनाना ? आलिया बोलीं, क्या मतलब है आपका? वह करीना को समझाते हुए बोलीं, मुझे लगता है यह कह रहे हैं कि वे (पति लोग) एक्ट्रेसस के साथ एक्टिंग करते हैं तो तुम लोग जलते हो। इस पर करण बोलते हैं, यह (जलन) पतियों के साथ भी होता है । इस पर आलिया बोलीं, छी छीछी, जलन नहीं होती है। हमारी शादी इंसानों से हुई है और उनकी शादी हमसे हो चुकी है। आलिया बात घुमाते हुए बोलीं, मुझे लगता है कि हम अपने पतियों के बारे में ज्यादा बातें कर रहे हैं। हमें अपने बारे में करनी चाहिए । 9 रुपये पर आ गए। बैंक ने घटना की जानकारी जांच एजेंसियों को दी है।
रिजर्व बैंक भी जांच में जुटा बैंक ने बताया कि उनकी तत्काल भुगतान सेवा में 10 नवंबर से 13 नवंबर तक आंतरिक गड़बड़ी हुई, जिसके बाद बैंक ने अपने तत्काल भुगतान सेवा वाले चैनल को ऑफलाइन कर दिया था। बैंक ने बीएसई को घटना की जानकारी दी है और बताया है कि एहतियाती कदम उठाते हुए बैंक ने उन खातों को ब्लॉक कर दिया, जिनमें गलती से पैसे ट्रांसफर हुए थे। रिजर्व बैंक भी इस गड़बड़ी के कारण की अपने स्तर पर जांच कर रहा है। यूको बैंक ने कहा है कि उनके अन्य सभी अहम सिस्टम परिचालन में हैं। बता दें कि तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) मंच का संचालन नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की ओर से किया जाता है ।