
नई दिल्ली
खेलो इंडिया विंटर गेम्स के दूसरे और अंतिम चरण के तीसरे दिन भारतीय सेना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 पदक अपने नाम किए और पदक तालिका में शीर्ष स्थान बरकरार रखा। आर्मी की चौकड़ी – नरसिंह थापा, राजेश्वर सिंह, सुनील राय और विशाल चंदल ने 49:58.1 के समय के साथ पुरुषों की स्की माउंटेनियरिंग रिले स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर सुर्खियां बटोरीं। उत्तराखंड की टीम – हिमांशु सिंह, हिमांशु कावन, सुनील राय और विशाल चंदल ने 52:50.97 समय के साथ रजत पदक जीता। राजेश्वर सिंह, जो पिछले तीन वर्षों से स्की माउंटेनियरिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं, ने इस प्रतियोगिता में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीतकर खुशी जाहिर की।
में
उन्होंने इससे पहले स्की माउंटेनियरिंग स्प्रिंट स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था। राजेश्वर, जो इस समय गुलमर्ग स्थित हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल तैनात हैं, ने कहा, आर्मी ने मुझे हमेशा समर्थन दिया है और मेरे वरिष्ठों ने मुझे खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया है। गुलमर्ग में तैनात होने से मुझे यहां की परिस्थितियों से तालमेल बैठाने में मदद मिली है। मैं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं और खेलो इंडिया ने हमारे जैसे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच दिया है।
KH
सेना पदक तालिका में शीर्ष पर, हिमाचल प्रदेश ने बढ़त बनाई …
भारतीय सेना ने नॉर्डिक स्कीइंग पुरुषों की 15 किमी स्पर्धा में क्लीन स्वीप किया। आर्मी के सनी सिंह ने 41:04.54 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि स्टैंजिन (41:20.70) ने रजत और थुपस्तान (41:51.38) ने कांस्य पदक जीता।
हिमाचल प्रदेश ने अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ पदक तालिका में जबरदस्त बढ़त बनाई। राज्य ने अल्पाइन स्कीइंग महिला स्लालम स्पर्धा में स्वर्ण, रजत और कांस्य तीनों पदक अपने नाम किए। अंचल ठाकुर (स्वर्ण), तनुजा ठाकुर (रजत) और प्रमिला ठाकुर (कांस्य) ने अपनी श्रेष्ठता साबित की। स्नोबोर्डिंग महिला स्लालम में भी हिमाचल प्रदेश का दबदबा रहा। प्रीति ठाकुर ने स्वर्ण और प्रकृति ठाकुर ने रजत पदक जीता, जबकि महाराष्ट्र की उर्मिला पाबले ने कांस्य पदक जीता। प्रीति ठाकुर ने अपनी जीत के बाद कहा, प्रतियोगिता जितनी कठिन होगी, हमारा स्तर उतना ही ऊंचा होगा। मैंने 20 साल की उम्र में स्नोबोर्डिंग शुरू की और पिछले तीन वर्षों से प्रशिक्षण ले रही हूं। राजा खान से कोचिंग लेने के बाद मैंने अपने खेल में काफी सुधार
SNO
किया है । मेरा सपना है कि मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करूं। इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) की महिला स्कीयरों ने नॉर्डिक स्कीइंग स्प्रिंट स्पर्धा में तीनों पदक जीतकर अपना दबदबा कायम रखा। कुसुम राणा ने 06:40.59 के समय के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि कर्नाटक की भवानी थेक्कड़ा (06:43.65) ने रजत की सेलमा सोरेंग ने कांस्य पदक जीता।
तीसरे दिन के प्रमुख परिणाम –
अल्पाइन स्कीइंग (महिला स्लालम) : स्वर्ण – अंचल ठाकुर (हिमाचल प्रदेश) रजत- तनुजा ठाकुर (हिमाचल प्रदेश) कांस्य – प्रमिला ठाकुर (हिमाचल प्रदेश) नॉर्डिक स्कीइंग (पुरुष 15 किमी ) :
| स्वर्ण – सनी सिंह (भारतीय सेना)
रजत- स्टैंजिन (भारतीय सेना) ■ कांस्य – थुपस्तान (भारतीय सेना) नॉर्डिक स्कीइंग (महिला स्प्रिंट) :
■ स्वर्ण – कुसुम राणा
■ रजत- भवानी थेक्कड़ा (कर्नाटक) ■ कांस्य – सेलमा सोरेंग
स्की माउंटेनियरिंग (पुरुष रिले) :
■ स्वर्ण- भारतीय सेना (नरसिंह थापा, राजेश्वर सिंह, सुनील राय, विशाल चंदल)
■ रजत – उत्तराखंड (हिमांशु कावन, हिमांशु सिंह, मयंक डिमरी, शार्दुल थपलियाल ) ■ कांस्य – हिमाचल प्रदेश (साहिल, गरवित ठाकुर, सिद्धार्थ नेगी, तेनजिन बोध) स्नोबोर्डिंग (महिला स्लालम):
स्वर्ण – प्रीति ठाकुर (हिमाचल प्रदेश) ■ रजत- प्रकृति ठाकुर (हिमाचल प्रदेश) ■ कांस्य – उर्मिला पाबले (महाराष्ट्र) ।
