
फरीदाबाद ( हिंस) । फरीदाबाद में हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा पकड़े गए आतंकी अब्दुल रहमान के पुलिस रिमांड के सात दिन पूरे हो चुके है। अभी तक जांच एजेंसी हैंड ग्रेनेड मुहिया कराने वाले शख्स को नहीं पकड़ पाई है। जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि इस नेटवर्क में शामिल दूसरे आरोपियों के लिए कई राज्यों में छापेमारी कर चुके हैं। आतंकी अब्दुल रहमान (19) को हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स फरीदाबाद ने 2 मार्च गुजरात एटीएस और केंद्रीय एजेंसी आईबी की मदद से पकड़ा था। अब्दुल की गिरफ्तारी के समय जांच एजेंसियों को उसके पास से दो जिंदा हैंडग्रेनेड मिले थे। जिनको बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय किया था। ये हैंड ग्रेनेड फरीदाबाद कैसे पहुंचे और अब्दुल तक इनको पहुंचाने वाला शख्स कौन था । इसका खुलासा जांच एजेंसी अभी तक नहीं कर पाई है। पाली इलाके से गिरफ्तार आतंकी अब्दुल रहमान को तीन मार्च को कोर्ट में पेश कर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था।
