कानपुर, (हि.स.)। आगामी पाँच दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के आसार है लेकिन वर्षा की कोई संभावना नहीं है। यह जानकारी सोमवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कृषि एवं मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस. एन. सुनील पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि सोमवार दिन का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा। सापेक्षिक आर्द्रता की बात की जाए तो अधिकतम 78 प्रतिशत और न्यूनतम 57 प्रतिशत दर्ज किया गया। हवा की औसत गति 0.5 किलोमीटर प्रति घंटा रही और हवा की दिशा उत्तर पश्चिम रही । देश भर में मौसम प्रणाली- डॉ. पांडेय ने बताया कि 23 सितंबर से पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के कच्छ क्षेत्र के कुछ हिस्सों से दक्षिण- पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हो रही हैं। समुद्र तल पर मानसून ट्रफ अब बीकानेर, कोटा, गुना, सागर, रायपुर, कलिंगपटनम से होकर दक्षिण-पूर्व दिशा में बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य भाग में पहुंच रही है। पूर्वी पश्चिमी ट्रफ आंध्र प्रदेश तट से म्यांमार के दक्षिणी तट तक फैला हुआ है, जिसमें दो ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण हैं। एक मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर और दूसरा दक्षिण तटीय म्यांमार के ऊपर औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक बना हुआ है। दूसरे चक्रवर्ती परिसंचरण के पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की उम्मीद है। इन दो ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरणों के प्रभाव से, अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।