आईपीओ से पहले ब्लू जेट हेल्थकेयर की भरी झोली
एंकर निवेशकों से जुटाएं 252 करोड़ रुपये
फार्मास्युटिकल सामग्री निर्माता ब्लू जेट हेल्थकेयर ने घोषणा की है कि उसने अपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) से पहले एंकर निवेशकों से 252 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
बीएसई पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक ब्लू जेट हेल्थकेयर ने 22 फंड को 346 रुपये प्रति शेयर पर 72.85 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं ।
कौन है इस आईपीओ का एंकर निवेशक - ब्लू जेट ने बताया कि सरकारी पेंशन फंड ग्लोबल, बीएनपी पारिबा आर्बिट्राज, सोसाइटी जेनरल, इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज (एशिया) पीटीई लिमिटेड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी आईसीआईसीआई, प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (एमएफ),एचडीएफसी एमएफ, निप्पॉन इंडिया एमएफ, एडलवाइस एमएफ और बंधन एमएफ इस आईपीओ के एंकर निवेशक है।
कब खुल रहा है कंपनी का आईपीओ ब्लू जेट हेल्थकेयर का आईपीओ 25-27 अक्टूबर के लिए आईपीओ के लिए खुल रहा है । इस आईपीओ में 2.42 करोड़ शेयरों की बिक्री सिर्फ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए किया जाएगा। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 329 रुपये से 346 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
कपंनी के आईपीओ के नीचले स्तर यानी 329 रुपये के प्राइस से 799 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद कर रही है तो वहीं उपरी प्राइस बैंड 346 रुपये के हिसाब से 840.27 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद लगा रही है। निवेशक इसमें न्यूनतम 43 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।
वर्तमान में कंपनी के पास तीन मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट है - 30 जून, 2023 तक, कंपनी की महाराष्ट्र के शहाद, अंबरनाथ और महाड में तीन मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट हैं। इसके अलावा, वित्त वर्ष 2021 में कंपनी ने क्षमता का विस्तार करने के लिए अंबरनाथ में लीजहोल्ड आधार पर एक ग्रीनफील्ड औद्योगिक सुविधा का अधिग्रहण किया है।
कौन है लीड मैनेजर - कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड और जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। ब्लू जेट हेल्थकेयर के इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे ।