नवादा, (हि.स.)। नवादा जिला बाल विकास परियोजना के कार्यक्रम पदाधिकारी निरुपमा शंकर ने शनिवार को नवादा सदर प्रखंड के सिसवा ग्राम के आंगनवाड़ी केंद्र प्रथम की जांच की, जहां शौचालय में ही भोजनालय बनाकर बच्चों का भोजन बनाए जाने को स्वास्थ्य के प्रति जहर करार देते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी निरुपमा शंकर ने कहा है कि केंद्र पर पहुंचने के बाद बच्चों तथा सहायिका के साथ सेविका के पति उपस्थित थे। सेविका गायब थी। सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है कि शौचालय में भोजन बनाना स्वास्थ्य के लिए जहर के समान है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि इतनी बड़ी गलती के लिए सेविका तथा सहायिका के विरुद्ध चयन मुक्ति की अनुशंसा की जाएगी। उन्होंने कहा है कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के से- विकाओं तथा संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि साफ – सुथरा जगह में बच्चों का भोजन बनेगा, ताकि उनका स्वास्थ्य बेहतर रहे। बाल विकास परियोजना बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने का सार्थक अभियान केंद्र है, जिसकी गुणवत्ता बरकरार रखना जरूरी है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की गलतियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि बच्चों को बेहतर तरीके से समय पर भोजन नाश्ता की व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि हम कुपोषण मुक्त समाज की स्थापना कर सकें।