सरकार के निमंत्रण पर असम विधान सभा की महिला एवं बाल कल्याण समिति की चेयरमैन व सदस्यों ने राजस्थान प्रवास के दौरान राजस्थान के जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र जयपुर के द्वारा कुटीर उद्योग, आर्टिजन्स एवं बुनकर सेवा केंद्र द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन कराया गया। इस अवसर पर जिला उद्योग एवं व्यवसाय केंद्र, जयपुर शहर की संयुक्त आयुक्त व महाप्रबंधक शिल्पी आर पुरोहित ने बताया कि जैविक वन औषधीय पार्क में हैनिमन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी के अंतर्गत विभिन्न आर्टिजन के उत्पाद व क्लस्टर प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जय माता दी, रंगीलो राजस्थान, एकता समूह, श्री श्याम व गुरु कृपा स्वयं सहायता समूह के द्वारा बनाये जा रहे कुटीर उद्योग व हस्तशिल्प के विभिन्न उत्पादों जैसे लाख व गाय के गोबर के चूड़े, कठपुतली, हस्त चित्रकारी के अनूठे उत्पाद, अचार, पापड़, गाय के गोबर के दीपक, गौकास्ट, मिलेट्स के खाद्य पदार्थ, बुनकर सेवा केंद्र में बन रहे हथकरघा उत्पादों व जैविक वन औषधीय पार्क में मौजूद 300 से अधिक औषधीय पादपों का अवलोकन व प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, जयपुर शहर की संयुक्त आयुक्त व जीएम शिल्पी राज पुरोहित, उपायुक्त सविता केजरीवाल, सहायक आयुक्त बीआर चौधरी तथा जिला उद्योग एवं वाणिज्य अधिकारी कविता घोसल्या मौजूद रहे। साथ ही हस्थशिल्पी ज्योति व्यास सीईओ भीष्म लाइवलीहुड ट्रेनिंग काउंसिल, सुमन निदेशक एक अनोखी पहल मानव सेवा संस्थान, स्वीटी माथुर, वैशाली वशिष्ठ, अरुणा शर्मा इत्यादि हस्थशिल्पी मौजूद रहे। हैनिमैन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी की सचिव मोनिका गुप्ता व अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने पधारे हुए अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया ।