गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि राज्य में अब तक 58.11 लाख से अधिक लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ली है। हिमंत ने बताया कि 88 विधानसभा क्षेत्रों के 40,000 से अधिक लोग भाजपा के सदस्य बने हैं, जिनमें से टेओक और टिटाबोर नए विधानसभा क्षेत्र हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पार्टी में 58.11 लाख नए सदस्यों के जुड़ने के साथ हीभाजपा की असम इकाई अपने निर्धारित लक्ष्य के 100 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। हिमंत ने कहा कि 40,000 से अधिक सदस्यों को नामांकित करने में कड़ी मेहनत के लिए टिटाबोर और टेओक निर्वाचन क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को बधाई। भाजपा की सदस्यता का नवीनीकरण तथा नए सदस्यों को शामिल करने के लिए सितंबर के प्रारंभ में शुरू किया गया सदस्यता अभियान राज्य के सभी 126 विधानसभा क्षेत्रों में जारी है।