असम में 36 करोड़ का याबा टैबलेट बरामद

कछार (हिंस)। असम पुलिस ने 36 करोड रुपए मूल्य के यब टैबलेट जब्त किया। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए बताया कि विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर कछार पुलिस ने सोमवार को सिलचर में एक विशेष अभियान चलाया। जिसमें दो वाहनों को रोका गया और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान 12 पैकेट बरामद किए गए, जिनमें 1,20,000 याबा टैबलेट थे, जिनकी कीमत 36 करोड़ रुपए है। नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान के प्रति उनके अथक समर्पण के लिए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने असम पुलिस को बधाई दी है।

असम में 36 करोड़ का याबा टैबलेट बरामद
Skip to content