असम दूर संचार परिमंडल में हिंदी पखवाड़े का आयोजन हर्षोल्लास संपन्न

गुवाहाटी (विभास)। बीएसएनएल असम दूरसंचार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पानबाजार, गुवाहाटी में हिंदी पखवाड़ा का समापन 28 सितंबर को किया गया। हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ 14 सितंबर हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में किया गया था। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार संपत मिश्र उपस्थित थे। समापन समारोह के आरंभ में मुख्य अतिथि को बीएसएनएल असम के मुख्य महाप्रबंधक रूपा पॉल चौधरी ने असम के पारंपारिक तरीके से फूलाम गमछा और जापी से स्वागत किया। इस अवसर पर समापन समारोह में प्रधान महाप्रबंधक (सीएफए) सत्येन डेका, वरिष्ठ महाप्रबंधक (प्रशा.) जीतेन्द्र बहादुर सिंह, महाप्रबंधक (ई.बी) वारा प्रसाद काला, मुख्य अभियंता (विद्युत) विजय कुमार गुप्ता, मुख्य अभियंता (सिविल) अमन जैसवाल तथा सर्किल कार्यालय और कामरूप दूरसंचार जिला के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे। हिंदी पखवाड़े के दौरान कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए निबंध लेखन कविता पठन एवं स्लोगन रचना जैसी विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। इन प्रतियोगिताओं में विजेताओं को समापन समारोह में पुरस्कृत किया गया | हिंदी कविता पाठ के विजयी प्रतियोगी सुवर्णा बोरो रॉय और आदर्श माहेश्वरी ने अपना कविता पाठ से सबका मन मोह लिया । इस अवसर पर मुख्य अभियंता (विद्युत) विजय कुमार गुप्ता ने एक आकर्षक भाषण प्रदान किया। साथ ही रमेश कुमार (इ.इ सिविल) ने एक सुंदर कविता पाठ किया और कुणाल भट्टाचार्य ने एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ महाप्रबंधक (प्रशा.) और मुख्य अतिथि ने भाषण दिए । मुख्य अतिथि संपत मिश्र ने हिंदी पखवाड़ा के महत्व को बहुत सुंदर तरीके से अपने भाषण में व्यक्त किया । समारोह के अंत में हिंदी पखवाड़ा के कार्यक्रम संयोजक राजभाषा अधिकारी सौरव बोरगोहाई को उनके काम के लिए बधाई दी गई। हिंदी पखवाड़े का समापन समारोह का संचालन सुमन पॉल ने किया।

असम दूर संचार परिमंडल में हिंदी पखवाड़े का आयोजन हर्षोल्लास संपन्न
Skip to content