मोरान । अमस के चराइदेउ में एक युवक की रहस्यमयी मौत को लेकर लोगों में रोष है। संबंधित इलाके में तनाव भी देखा गया । चराइदेउ के युवक की रहस्यमयी मौत अरुणाचल प्रदेश में हुई है। इससे पहले भी असम के चराइदेउ कई युवकों की मौत अन्य राज्यों में हुई है। इससे लोगों में रोष और भी बढ़ गया है। जानकारी के अनुसार चराइदेउ के एक युवक का शव अरुणाचल के तिरप जिले में मिला। युवक एक हफ्ते से लापता था। युवक की मौत किस कारण हुई इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। इस साल सितंबर में चराइदेउ के दो युवकों की रहस्यमय मौत नगालैंड के मोन जिले के तिजित में हुई थी। उनके शव बरामद किए गए थे। उसके बाद फिर चराइदेउ के एक युवक का शव अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में मिला था । मौत के कारणों का पता नहीं चल सका था । असम के युवाओं के अन्य राज्यों में मौत की कई रिपोर्ट चिंता का विषय बन गई है। जहां वे मुख्य रूप से नौकरियों की तलाश में गए थे। एक असम के युवक की रहस्यमय मौत की एक और रिपोर्ट ने लोगों के गुस्से को बढ़ा दिया है। इस बार असम के युवक की अरुणाचल प्रदेश में रहस्यमयी मौत ने तनाव पैदा कर दिया है। लगभग क्षत-विक्षत शव की पहचान सोनारी टाउन के पास टेओक राजाबाड़ी चाय बागान के सुजीत बड़ाईक के रूप में की गई है। गौरतलब है कि सुजीत बड़ाई को दो सप्ताह पहले हन्नान नामक व्यक्ति पक्का राजमिस्त्री के रूप में काम दिलाने के लिए अरुणाचल ले गया था। परिजनों ने बताया कि युवक एक सप्ताह पहले अरुणाचल में काम करने के दौरान लापता हो गया था । उसके लापता होने के बाद शनिवार को शव बरामद किया गया। घटना सामने आने के बाद चराइदेउ जिले में तनाव है। परिवार ने बताया है कि उन्होंने घटना के बारे में अरुणाचल के तिराप में स्थानीय पुलिस से संपर्क किया है लेकिन पुलिस ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।