असम की सिर्फ तीन सीटों पर होगा मुकाबला : पवित्र मार्घेरीटा
11 सीटों पर भाजपा की जीत निश्चित भूपेन बोरा चर्चा में बने रहने के लिए
बरपेटा (हिंस)। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार तथा राज्यसभा सांसद पवित्र मार्घेरिटा ने कहा है कि असम की 14 लोकसभा सीटों में से 11 सीटें भाजपा बगैर किसी मुकाबले के जीतेगी। जबकि, राज्य की तीन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस एआईयूडीएफ और भाजपा के बीच मुकाबला होगा। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा असम में इंडी एलायंस का कोई अस्तित्व नहीं है। क्योंकि, लुरिन ज्योति गोगोई डिब्रूगढ़ से चुनाव लड़ना चाहते हैं। अखिल गोगोई भी चुनाव लड़ना चाहते हैं । यदि ये लोग चुनाव लड़ते हैं तो इन्हें और तो और कांग्रेस के समर्थक भी वोट नहीं देंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनाप-शनाप बोला करते हैं। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव परिणाम आने के बाद भूपेन बोरा को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया जाएगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वे चाहते हैं कि भूपेन बोरा लंबे समय तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने रहें। इससे भाजपा को फायदा ही होगा । उन्होंने कहा कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और राज्य की डॉ. हिमंत विश्व शर्मा की सरकार द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों के कारण भाजपा को आज चुनाव जीतने के लिए कुछ सोचा नहीं पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर कई आरोप लगाए ।