अष्टमी के मौके पर आरएसएस ने शस्त्रों की पूजा कर किया नगर भ्रमण

नवादा (हिंस) । स्थानीय रजौली संगत के प्रांगण में आरएसएस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा दुर्गा अष्टमी के मौके पर अपने-अपने अस्त्र-शस्त्रों की पूजा कर नगर भरमन किया। इस मौके पर खंड प्रमुख दिलीप कुमार ने बताया कि पिछले कई दशकों से आरएसएस का यह कार्यक्रम स्वयंसेवकों के द्वारा किया जा रहा है। वही इस मौके पर महंत दयानंद मुनि ने अपने बौद्धिक कार्यक्रम के तहत आरएसएस के स्वयंसेवकों को आज की महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी दिए। उन्होंने कहा कि धर्म पर धर्म की जीत असत्य पर सत्य की जीत होने के पश्चात महिषासुर मर्दिनी के खड़क व अस्त्र शस्त्रों की पूजा की जाती है। शास्त्रों की पूजा के पश्चात रजौली संगत से नगर भ्रमण किया गया। नगर भ्रमण बीच बाजार होते राज शिव मंदिर पहुंचकर वहां से पुणः रजौली संगत आकर समापन किया गया। इस मौके पर आरएसएस के अनिल हार्डवेयर, रजौली संगत के महंत निशांत दास, दिलीप कुमार दीप, समाजसेवी प्रमोद चंद्रवंशी, बबलू कुमार घड़ी कंपनी, विमल राजवंशी, सरवन कुमार टिंचू, संजय कुमार, धीरज कुमार सोनी, रुद्र प्रताप, विजय आर्य, फंटूश कुमार, पवन पांडे आदि मौजूद थे।

अष्टमी के मौके पर आरएसएस ने शस्त्रों की पूजा कर किया नगर भ्रमण
Skip to content