कोकराझाड़(विभास) । सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की छठी वाहिनी, रानीधुली की सीमा चौकी दादगिरी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर विशेष गस्ती दल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय भारत-भूटान सीमा के पिलर नं. 169/3 से लगभग 7 किमी दूर भारतीय क्षेत्र में रुनीखाता वन रेंज के अंतर्गत गस्ती अभियान के दौरान दो ट्रैक्टर ट्रोलीयों में लदी गमारी की लकड़ी को बर्मनपाड़ा गांव के पास रोका गया और पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि दोनों ट्रोलीयों में लदी लकड़ियों अवैध हैं और उससे संबंधित कोई भी दस्तावेज ट्रैक्टर चालको के पास नहीं पाया गया। अतः गस्ती दल द्वारा उसे जब्त कर लिया गया। जब्त की गई लकड़ी के साथ लकड़ी तस्करों को वन विभाग रुनीखाता को सौंप दिया गया। लकड़ी की मात्रा 290 ष्टस्त्रञ्ज पाई गई। छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा लगातार भागो में चलाए गए प्रचालन गतिविधियों से भारत-भूटान सीमा पर तस्करों की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगी हैं।