कोकराझाड़ (विभास ) । छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), रानीगुली के दादगिरी समवाय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर समवाय दादगिरी द्वारा भारत-भूटान पिलर संख्या – 169/5 से लगभग 12 किलोमीटर भारत की ओर देवश्री के पास स्पेशल नाका अभियान के दौरान पत्थरों से भरे दो डंपर (नं.–एएस – 26सी – 7418 तथा नं. – एसएस-26सी-9666) को देवश्री के पास रोक कर संदेहात्मक तौर पर पूछ-ताछ व चेकिंग की गई, जिस दौरान यह ज्ञात हुआ कि दोनो डंपरों में लदे पत्थर अवैध हैं और उससे संबंधित कोई भी दस्तावेज डंपर चालकों के पास नहीं पाया गया। तदोपरांत अवैध पत्थरों से भरे दोनों डंपर के साथ चारों तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जब्त किए गए अवैध डंपर सहित चारों तस्करों को वन विभाग रूनीखाता को सौंप दिया गया। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लगातार भारत-भूटान सीमा पर गश्ती एवं चौकसी के कारण तस्करों की गलत गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफल हुई है।