अवैध चावल जब्त

अवैध चावल जब्त
अवैध चावल जब्त

गुवाहाटी (हिंस) । असम के राष्ट्रीय राजमार्ग से लगातार अवैध चावल से भरे वाहन गुजरते रहते हैं । पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और गड़चुक पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर बशिष्ठ इलाके में चांगसारी टोलगेट के पास से 240 बोरी अवैध सरकारी चावल जब्त किया। सूत्रों के अनुसार, बरपेटा के बाघबर से अवैध रूप से चावल मेघालय ले जाया जा रहा था। इस तस्करी का मास्टरमाइंड बरपेटा के एक अवैध चावल व्यापारी साहिद बताया जा रहा है। पुलिस ने चावल से लदे वाहन (एएस – 28 एसी 0203) को जब्त कर लिया है और दो सप्लायरों जालाल देवान और जरीफ अली को गिरफ्तार किया है।

अवैध चावल जब्त
अवैध चावल जब्त