अल्फा के नाम पर धनउगाही : दो बदमाश हथियारों के साथ गिरफ्तार
शोणितपुर (हि.स.)। जिले के ढेकियाजुली के पानबाड़ी इलाके में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन अल्फा (स्वाधीन) के नाम पर धन उगाही करने पहुंचे दो लोगों को स्थानीय लोगों ने हथियार के साथ पकड़ लिया। पुलिस द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार इन दोनों को स्थानीय लोगों ने दाव से काटकर जख्मी कर पकड़ लिया। उसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया । यह पूरा दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह पहले ढेकियाजुली के पानबाड़ी के दालंग रिस्जू नामक शख्स से अल्फा (स्वा) के नाम पर सात लाख रुपए की मांग की गई थी। आज दोनों फर्जी अल्फाई बलोराम बसुमतारी और दाजिया नार्जारी अल्फा के नाम पर पिस्तौल दिखाकर मांगे गए रुपए की वसूली करने आए रिस्जू ने अल्फा के नाम पर पैसे मांगने वाले दोनों लोगों पर दाव से हमला कर दिया। जिसमें वे गंभीर रूप से वे घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही वहां पहुंची भीड़ ने दोनों की जमकर पिटाई कर डाली। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने उनके पास से एक पिस्तौल, 8 कारतूस, दो मैगजीन, एक मोबाइल फोन और जबरन वसूली में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी जब्त की है। गिरफ्तार किये गए बलराम बसुमतारी का घर ढेकियाजुली के घाघरा कछारी गांव में है, जबकि दाजिया नार्जारी का घर चिरांग जिले के रूनीखाता पुलिस स्टेशन के तहत दोई नामक गांव में है । इस सिलसिले में आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है।