- सलमान खान की भांजी अलीजेह
मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड के दबंग भाई जानी यानि सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की फिल्म फर्रे का ट्रेलर जारी हो गया है। फिल्म निमार्ता अतुल अग्निहोत्री - अलवीरा अग्निहोत्री की बेटी है अलीजेह अग्निहोत्री । ट्रेलर को लोगों की सका- रात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म के कथानक के साथ-साथ दर्शकों को अलीजेह का अभिनय भी पसन्द आ रहा है। सलमान खान फिल्मस के बैनर तले बनी इस फिल्म को अतुल अग्निहोत्री ने निर्मित किया है। यह अलीजेह की पहली हिन्दी फिल्म है। निर्देशक सौमेंद्र पाधी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का कथानक स्टूडेंट लाइफ पर आधारित है।
हालांकि, ट्रेलर को देखकर जहां अलीजेह की कम और इसमें आखिर में जो आवाज सुनाई पड़ रही है उसकी जमकर तारीफ हो रही है। 2 मिनट 27 सेकंड की इस फिल्म फर्रे की ये कहानी अलीजेह यानी नियति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पढाई में काफी अच्छी है और आ- ईआईटी से पढ़ाई करके खूब सारे पैसे कमाना चाहती है। उसे शहर के सबसे महंगे स्कूल में पढ़ाई करनी है और मां-बाप उसे पढ़ाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। वहीं कॉलेज में कुछ बच्चों का ऐसा ग्रुप भी है जो पढ़ाई-लिखाई नहीं बल्कि केवल मौज-मस्ती के लिए कॉलेज में है । इसी के साथ कहानी कुछ ऐसे मुड़ती है कि नियति दूसरे स्टूडेंट्स को पास कराने के लिए उन्हें फर्रे पास करने का काम करती है और इसके बदले उन्हें ढेर सारे पैसे मिलते हैं। इसी के साथ अब नियति के सामने स्टूटेंड्स को पास करने के लिए इस गलत रास्ते पर आगे बढ़ने और ढेर सारे पैसे कमाने का रास्ता भी मिलता है। और फिर वह इस वजह से कुछ ऐसी मुसीबत में पड़ जाती हैं जहां से जिंदगी के सपने बिखरने शुरू हो जाते हैं। अलीजेह की एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा है कि बतौर एक्ट्रेस अलीजेह ने काफी इम्प्रेस कर दिया। कुछ ने कहा है- नो डाउट, अलीजेड टैलेंटेड हैं, उनकी एक्टिंग मुझे काफी अच्छी लगी। लोगों ने फिल्म के शानदार चलने की उम्मीद भी जताई है । हालांकि, कुछ ने ये भी कहा है कि चूंकि वो सलमान के फैन हैं इसी वजह से इस फिल्म को देखेंगे। सलमान खान ने भी इस ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। सलमान के सोशल मीडिया पोस्ट पर अलीजेह की जगह लोग एमसी स्टैन की आवाज के दीवाने हुए जा रहे हैं। दर- असल ट्रेलर के आखिर में स्टैन की आवाज में फर्रे को गाने की तरह गाया गया है, जिसे सुनकर लोग खूब दीवाने हो रहे हैं । फिल्म की कहानी और अलीजेह की एक्टिंग दोनों भी लोगों को काफी पसंद आ रही है। ट्रेलर को दर्शकों की ओर से सराहना मिली है। उनका कहना है कि ये ट्रेलर उन्हें प्रॉमिसिंग लग रहा है।