अलवर पुलिस ने बुजुर्ग दम्पती को बंधक बना लूटने वाले बदमाशों का निकाला जुलूस

अलवर (हिंस)। अलवर में स्कूल संचालक के बुजुर्ग माता-पिता को बंधक बनाकर लूटने वाले आरोपियों का पुलिस ने जुलूस निकाला। घर की नौकरानी ने प्रेमी के साथ मिलकर लूट का षडयंत्र रचा था। आरोपी नीलम और हांसी की लुटेरी गैंग के पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार को कोतवाली से लेकर घटनास्थल तक दो थानों के पुलिसकर्मियों ने बदमाशों का जुलूस निकाला। घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी घटना का रिहर्सल किया गया। सीओ अंगद शर्मा ने बताया कि स्कीम एक में चिनार स्कूल के संचालक व सीए नीरज गर्ग के माता-पिता को बंधक बनाकर करीब 20 लाख रुपये के लूट की वारदात को अंजाम देने वाली नौकरानी सहित गैंग के छह बदमाशों को गिरफ्तार था ।

अलवर पुलिस ने बुजुर्ग दम्पती को बंधक बना लूटने वाले बदमाशों का निकाला जुलूस
Skip to content