अभिनेत्री जुबिश्मिता सैकिया ने किया द दिवाली एडिट का उद्घाटन

गुवाहाटी। देश की अग्रणी एवं सबसे लोकप्रिय प्रदर्शनी आयोजकों में से एक बुटिक्स ऑफ इंडिया (बीओआई) की ओर से आगामी त्योहारों सहित वैवाहिक समारोह के मद्देनजर दो दिवसीय द दिवाली एडिट प्रदर्शनी सह बिक्री का शुभारंभ सोमवार से हुआ । महानगर के खानापाड़ा स्थित होटल ताज विवांता में प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन असमिया फिल्मों की अभिनेत्री जुबिश्मिता सैकिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। बीओआई की निदेशक श्रीमती मीरा देवी अग्रवाल ने बताया की उद्घाटन के मौके पर वोमानियाज की संस्थापक दिव्या सिवोटीया, बॉस की संस्थापक पायल अग्रवाल जैन, गुवाहाटी सिटी लेडीज सर्कल 159 नूपुर अग्रवाल, शिम्पी जैन, बीओआई के संस्थापक व सीईओ संजय अग्रवाल ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर बुटिक्स ऑफ इंडिया के प्रमुख श्री अग्रवाल ने बताया कि इस बार बीओआई का यह 39वां एडिशन हैं, जिसमें द दिवाली एडिट कलेक्शन लेकर आए हैं। वहीं आगामी अन्य त्यौहारों सहित शादियों का मौसम भी दस्तक देने वाला है। ऐसे में युवती एवं महिलाओं के लिए लेटेस्ट ट्रेंड के एक्सक्लूसिव कलेक्शन व डिजाइनर परिधानों सहित अन्य एसोसरिज इस दो दिवसीय प्रदर्शनी सह बिक्री में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि एक ही छत के नीचे भारतीय और समकालीन परिधान, असली आभूषण, ब्राइडल वियर, फैशनेबल गहने, घर की सजावट और कई अन्य उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला इस प्रदर्शनी सह बिक्री में उपलब्ध है। बीओआई की अपनी एक अलग पहचान है और खासकर फैशन डिजाइनरों द्वारा तैयार कपड़े एवं आभूषणों को इस प्रदर्शनी में शामिल किया जाता है। अद्वितीय फैशन और जीवन शैली की प्रदर्शनी में इस बार देश के मेट्रो शहरों से कई नामी गिरामी डिजाइनर और प्रतिभागी व कई नामी-गिरामी ब्रांड शामिल हुए हैं। बीओआई के प्रमुख श्री अग्रवाल बताया कि देश भर के कुछ लोकप्रिय ब्रांडों द्वारा अपने एक्सक्लूसिव कलेक्शन लेकर इस प्रदर्शनी सह बिक्री में शामिल हुए हैं, जिनके कलेक्शन महिलाओं एवं युवतियों को लुभा रहे हैं।

अभिनेत्री जुबिश्मिता सैकिया ने किया द दिवाली एडिट का उद्घाटन
Skip to content