हाल ही में फैशन डिजाइनर और अभिनेत्री मसाबा गुप्ता ने अपने अभिनय करियर के बारे में खुलासा किया । मसाबा ने बताया कि उनकी मां अनुभवी अभिनेत्री नीना गुप्ता उन्हें इस क्षेत्र में कदम रखने से मना किया था। एक्ट्रेस ने एक पॉडकास्ट में साझा किया कि उनकी मां की चिंता इस बारे में थी कि फिल्म उद्योग उन्हें एक विशेष रूप से सीमित पहचान में कैद कर सकता है। मसाबा ने कहा, मेरी मां ने कहा कि तुम्हें निराशा होगी। उन्होंने मुझे सलाह दी कि मैं कुछ ऐसा करूं, जिसमें मैं अपना दिमाग लगा सकूं और जो मुझे जीवनभर के लिए प्रेरित करे। नीना गुप्ता ने मसाबा को एसएनडीटी विश्वविद्यालय में दाखिला लेने की सलाह दी, और उन्होंने अपनी मां की बात मानते हुए वहाँ प्रवेश परीक्षा दी, जिसमें सफल रही। उन्होंने आगे कहा कि नेपोटिज्म केवल फिल्म उद्योग तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हर क्षेत्र में मौजूद है । नेपोटिज्म हर उद्योग में है। वकील का बेटा वकील बनता है, डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बनता है। यह सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में है, ।