अब महिंद्रा जल्द ही स्कॉर्पियो एन का नया ब्लैक एडिशन करेगी लॉन्च

अब महिंद्रा जल्द ही स्कॉर्पियो एन का नया ब्लैक एडिशन करेगी लॉन्च
अब महिंद्रा जल्द ही स्कॉर्पियो एन का नया ब्लैक एडिशन करेगी लॉन्च

नई दिल्लीस्कॉर्पियो महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कंपनी की कुल बिक्री में 30 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी अकेले स्कॉर्पियो की है। स्कॉर्पियो रेंज में स्टैण्डर्ड स्कॉर्पियो और स्कॉर्पियो एन शामिल है। बाजार में बढ़ती मांग को देखते हुए अब महिंद्रा जल्द ही स्कॉर्पियो एन का नया ब्लैक एडिशन लॉन्च करेगी। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के नए ब्लैक एडिशन के बाहर और अंदर ऑल-ब्लैक लुक पर जोर दिया है। स्कॉर्पियो एन अभी 6 कलर ऑप्शन में मौजूद है जिसमें दो ब्लैक शेड मिडनाइट ब्लैक और स्टील्थ ब्लैक शामिल हैं, जबकि नए ब्लैक एडिशन में आगे साइड और पीछे की तरफ थोड़ा क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। मीडिया रिपोर्ट में एक खबर के मुताबिक नया ब्लैक एडिशन अलग है क्योंकि यह ब्लैक-आउट लुक और फील को ज्यादा बढ़ाता है। अगर हम मौजूदा ब्लैक कलर से तुलना करें तो नए ब्लैक एडिशन में ब्लैक्ड – आउट बंपर, अलॉय व्हील, साइड मोल्डिंग, विंडो ट्रिम और रूफ रेल्स लगाए गए हैं । इसके अलावा फ्रंट ग्रिल और डोर हैंडल के लिए डार्क क्रोम फिनिश का इस्तेमाल किया है। ब्लैक और डार्क क्रोम के कॉम्बो का इस्तेमाल अंदर भी है। वहीं डैशबोर्ड से लेकर दरवाजे, अपहोल्स्ट्री और रूफ तक सब कुछ ब्लैक के अलग-अलग शेड्स में है । महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ब्लैक एडिशन टॉप-स्पेक जेड8 एल वेरिएंट पर बेस्ड हो सकती है यानी कि ग्राहकों को डिजाइन के तौर पर एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैंप, एलईडी सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स, स्की- रैक, 18 इंच एलॉय व्हील और वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी टेल लैंप मिलेगा। जबकि केबिन में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7- इंच कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलेक्सा – इनेबल्ड व्हाट3 वर्ड्स, रियर एसी वेंट, 12 स्पीकर के साथ प्रीमियम सोनी साउंड सिस्टम शामिल हैं जबकि स्कॉर्पियो एन के अंदर सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, डुअल-जोन एफएटीसी, वायरलेस चार्जर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, यूएसबी पोर्ट और लेदर – रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर शिफ्ट लीवर है। वहीं, सेफ्टी किट में फ्रंट साइड कर्टन एयरबैग, पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, ड्राइवर ड्राउजीनेस डिटेक्शन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो- डिमिंग आईआनवीएम और 4 वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक शामिल हैं।

अब महिंद्रा जल्द ही स्कॉर्पियो एन का नया ब्लैक एडिशन करेगी लॉन्च
अब महिंद्रा जल्द ही स्कॉर्पियो एन का नया ब्लैक एडिशन करेगी लॉन्च