अगले हफ्ते 7377 करोड़ रुपये से अधिक का आ रहा है आईपीओ, टाटा, आईआईडीए, फ्लेयर जैसी कंपनियों का नाम शामिल
नई दिल्ली। आगामी 21 नवंबर से शुरू हो रहे शेयर बाजार के नए कारोबारी हफ्ते में कई कंपनियां अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) लेकर आने वाली है। इसमें 19 साल के बाद एक बार फिर से टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ आ रहा है। निवेशकों की नजर तो इस कंपनी के आईपीओ पर है ही लेकिन इसके अलावा अन्य चार कंपनियां भी हैं जो अगले हफ्ते बाजार में अपना आईपीओ लेकर आ रही है। इन सभी कंपनियों का कुल आईपीओ 7,377 करोड़ रुपये से अधिक का है। टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ निवेशकों के लिए 22 नवंबर को ओपन हो रहा है। करीब 19 साल के बाद ऐसा हो रहा है जब टाटा ग्रुप की कोई कंपनी अपना आईपीओ ला रही है। इससे पहले साल 2004 में टाटा ग्रुप की टीसीएस अपना आईपीओ लेकर आई थी। कंपनी का आईपीओ 22 से 24 तक के लिए सब्सक्रीप्शन के लिए खुला रहेगा। इश्यू का प्राइस बैंड 475-500 रुपये है। इश्यू साइज 3,042 करोड़ का है। गांधार ऑयल रिफाइनरी का आईपीओ भी अगले हफ्ते के 22 नवंबर को ओपन हो रहा है। कंपनी का आईपीओ 22 से 24 नवंबर के लिए खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 160 रुपये से 169 रुपये है। इसका इश्यू साइज 500 करोड़ रुपये है। आईपीओ 21 नवंबर 2023 यानी अगले हफ्ते मंगलवार को खुलेगा। कंपनी ने अपना प्राइस बैंड 30 से 32 रुपये तय किया है। इसका इश्यू साइज 2,150.21 करोड़ रुपये है।