
होजाई ।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की होजाई शाखा द्वारा आज होजाई के विष्णुपल्ली स्थित मारवाड़ी हिंदी प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के पीने हेतु स्वच्छ जल की सुविधा हेतु वाटर फिल्टर लगाया गया। उक्त कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष प्रियंका सरावगी, सचिव प्रियंका बेरीवाल, कोषाध्यक्ष ममता अग्रवाल एवं प्रांतीय अधिकारी ज्योति सुरेका एवं अन्य सदस्यगण मृदुल अग्रवाल, बबिता चनानी, विनीता सरावगी, अनीता अग्रवाल, पूनम मोर एवं प्रतिभा राठी उपस्थित थी । वहीं, एक शाखा सदस्य द्वारा सीलिंग पंखा भी विद्यालय कक्ष के लिए दिया गया । उक्त कार्य की सभी स्कूल प्रबंधन एवं छात्रों ने प्रशंसा की । उक्त जानकारी शाखा सचिव प्रियंका बेरीवाल ने दी।
