अखिल गोगोई की पत्नी पर बदरुद्दीन अजमल की टिप्पणी से विवाद, शिकायत दर्ज

अखिल गोगोई की पत्नी पर बदरुद्दीन अजमल की टिप्पणी से विवाद, शिकायत दर्ज
अखिल गोगोई की पत्नी पर बदरुद्दीन अजमल की टिप्पणी से विवाद, शिकायत दर्ज

गुवाहाटी (हिंस) । असम में एआईयूडीएफ प्रमुख और सांसद बदरुद्दीन अजमल के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है। राइजर दल की महिला शाखा जातीई नारी वाहिनी की महासचिव मोमी रॉय चौधरी ने उनके खिलाफ बंगाईगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अजमल ने शिवसागर के विधायक अखिल गोगोई की पत्नी और प्रोफेसर गीतेश्री तामुली को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अखिल गोगोई की पत्नी बूढ़ी हैं, इसलिए इस बारे में कुछ कहने का सवाल ही नहीं उठता। हां, अगर वह जवान होतीं तो कुछ कहने लायक होता । वह बूढ़ी हैं, तो मैं क्या कहूं ? जातीय नारी वाहिनी ने अजमल के बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे अपमानजनक और अस्वीकार्य बताया। मोमी रॉय चौधरी ने कहा कि अजमल असम की राजनीति में फिर से सक्रिय होने के लिए चालाक लोमड़ी की तरह कोशिश कर रहे हैं। इस विवाद के चलते राइजर दल और एआईयूडीएफ के बीच संबंधों में और तनाव बढ़ गया है। अजमल को उनकी टिप्पणी के लिए तीखी आलोचना झेलनी पड़ रही है।

अखिल गोगोई की पत्नी पर बदरुद्दीन अजमल की टिप्पणी से विवाद, शिकायत दर्ज
अखिल गोगोई की पत्नी पर बदरुद्दीन अजमल की टिप्पणी से विवाद, शिकायत दर्ज