जम्मू, 23 दिसंबर हि.स। अखनूर के खौर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा कर रहे सुरक्षाबलों ने शनिवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक घुसपैठिए को मार गिराया है।
सैन्य अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह भारी हथियारों से लैस चार घुसपैठियों के समूह को अखनूर के खौर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से इस ओर घुसने का प्रयास करते हुए देखा गया। सुरक्षाबलों की वापस लौटने की चेतावनी के बावजूद घुसपैठिये नहीं माने और भारतीय सीमा में घुसने लगे। इसके बाद सुरक्षाबलों की गोलीबारी में एक घुसपैठिया मारा गया। हालांकि घुसपैठिये के शव को उसके सहयोगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार खींच ले गए। वहीं, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।