अक्तूबर में सरकार की कमाई जीएसटी कलेक्शन से 1.72 लाख करोड़
नई दिल्ली। अक्तूबर महीने में त्योहारी सीजन के दम पर शानदार जीएसटी कलेक्शन देखने को मिला है। अक्तूबर 2023 में जीएसटी कलेक्शन कुल 1.72 लाख करोड़ रुपए रही है। एक जुलाई 2017 को जीएसटी के लागू होने के बाद से अक्तूबर 2023 में जीएसटी कलेक्शन का दूसरा सबसे उच्च स्तर है। इस वर्ष अक्तूबर में 1.72 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा है जो पिछले वर्ष अक्तूबर में संग्रहित जीएसटी 151718 करोड़ रुपए की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। जीएसटी कर व्यवस्था के लागू होने के बाद अक्तूबर में संग्रहित कर राजस्व अब का दूसरा सबसे अधिक कर है । इससे पहले अप्रैल 2023 में इस मद में 187035 करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रहित हुआ था। वित्त मंत्रालय ने आज यहां आंकड़े जारी करते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष में अब तक औसत मासिक जीएसटी राजस्व संग्रह 1.66 लाख करोड़ रुपए रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है। इस वर्ष अक्तूबर में कुल जीएसटी संग्रह 172003 करोड़ रुपए रहा है। इसमें सीजीएसटी 30062 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 38171 करोड़ रुपए, आईजीएसटी 91315 करोड़ रुपए जिसमें आयातित वस्तुओं पर संग्रहित कर 42127 करोड़ रुपए भी शामिल है। क्षतिपूर्ति अधिभार के रूप में 12456 करोड़ रुपए संग्रहित हुए हैं, जिसमें आयातित वस्तुओं पर संग्रहित 1294 करोड़ रुपए भी शामिल है। सरकार ने नियमित निपटान के तहत आईजीएसटी में से सीजीएसटी में 42873 करोड़ रुपए और एसजीएसटी में 36614 करोड़ रुपए दिये है । इस तरह से अगस्त में सीजीएसटी 72934 करोड़ रुपए और एसजीएसटी 74785 करोड़ रुपए रहा है।