अंबेडकर के विचारों को गांव-गांव तक ले जाने की है जरूरत : चक्रपाणि

भागलपुर ( हिंस)। बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु के आवासीय कार्यालय श्रीरामपुर अकबरनगर में शुक्रवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 68वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस दौरान डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु ने किया । इस पर बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन को समाज के दलित, शोषितों और वंचितों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने जातिवाद, छुआछूत और सामाजिक असमानता के खिलाफ आवाज उठाने और समाज में परिवर्तन लाने का संकल्प लिया। भारत के संविधान का निर्माण किया। संविधान में भारत को एक लोकतांत्रिक गणराज्य बनाया। सभी नागरिकों में समान अधिकार का अवसर प्रदान किया। अंबेडकर केवल एक महान राजनेता ही नहीं बल्कि महान विचारक और दार्शनिक भी थे। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं और हमें समाज को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। महापरिनिर्वाण दिवस पर हमें न केवल बाबा साहब अंबेडकर को याद करना चाहिए बल्कि जातिवाद, छुआछूत और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ना चाहिए और एक न्यायपूर्ण समाज बनाने के लिए काम करना चाहिए। अंबेडकर के विचारों को गांव- गांव ले जाने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है। कार्यक्रम में पंकज कुमार, हर्षवर्धन कुमार, मोनू कुमार, बृजेश कुमार, प्रीतम कुमार, अमित कुमार आदि शामिल थे।

अंबेडकर के विचारों को गांव-गांव तक ले जाने की है जरूरत : चक्रपाणि
Skip to content