
• आया है। इसके अब तक के बीते सत्र में कई कई एंकर्स रही है। इसी में एक शिबानी दांडेकर हैं। शिबानी साल 2011 से 2015 तक एक्स्ट्रा इनिंग शो की होस्ट थी । शिबानी को सफर काफी अच्छा रहा। आईपीएल के शानदार चार सत्र की एंकरिंग को देखते हुए शिबानी को सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न ने संयुक्त राज्य अमेरिका में क्रिकेट ऑल स्टार्स में काम करने के लिए कहा। इसके बाद एंकरिंग में बनाई अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए शिबानी न्यूयॉर्क चली गईं। उन्होंने वहां कई शो होस्ट किए। अमेरिका में काम करने के बाद वह इंडिया लौटीं और होस्ट के अलावा बतौर मॉडल भी कई प्रोजेक्ट में काम किया । वहीं साल 2019 आईसीसी विश्व कप में एक बार फिर बतौर होस्ट उनकी वापसी हुई शिबानी ने बाद में अपने एक इंटरव्यू में आईपीएल के दौरान कड़वे अनुभव का भी जिक्र करते हुए शिबानी ने कहा था, ‘जब मैंने पहली बार आईपीएल एंकर के तौर पर शुरुआत की तो यह मुश्किल था क्योंकि चाहे मैं कितना भी रिसर्च करूं, गेम में खुद को झोंक दूं, मैं क्या पहन रही हूं, यह सबसे महत्वपूर्ण चीज लगती थी। लोग मेरे ज्ञान से ज्यादा इस बात पर ध्यान देते थे कि मैं कैसी दिखती हूं।’ शिबानी का जन्म 27 अगस्त 1980 को पुणे की एक मराठी- कोंकणी फैमिली में हुआ. जल्द ही उनकी फैमिली लंदन में शिफ्ट हो गई थी, शिबानी की परवरिश विदेश में ही हुई. वह पहले अफ्रीका और फिर ऑस्ट्रेलिया में रहीं। मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के बेटे और बॉलीवुड एक्टर- डायरेक्टर फरहान अख्तर से शिबानी की शादी हुई है।
