अदाणी समूह का 2026 में 1.1 लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य, ऊर्जा एवं बुनियादी ढांचा कारोबारों में खर्च करेगी यह राशि

अदाणी समूह का 2026 में 1.1 लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य, ऊर्जा एवं बुनियादी ढांचा कारोबारों में खर्च करेगी यह राशि
अदाणी समूह का 2026 में 1.1 लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य, ऊर्जा एवं बुनियादी ढांचा कारोबारों में खर्च करेगी यह राशि

नई दिल्ली। देश के शीर्ष उद्योग समूहों में शामिल अदाणी समूह ने वित्त वर्ष 2026 में 1.1 लाख करोड़ रुपये निवेश करने का लक्ष्य रखा है। समूह मुख्य रूप से अपने प्रमुख ऊर्जा एवं बुनियादी ढांचा कारोबारों में यह रकम लगाएगी। चालू वित्त वर्ष में समूह ने पूंजीगत व्यय पर लगभग 92,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। समूह के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार अगले वित्त वर्ष में होने वाले कुल पूंजीगत व्यय में 60,000 करोड़ रुपये का इंतजाम आंतरिक स्रोतों से किया जाएगा और शेष रकम शेयर एवं बॉन्ड जारी कर जुटाई जाएगी। वित्त वर्ष 2025 में समूह दीर्घ अवधि के लिए उधार ली जाने वाली रकम पर ब्याज आदि में औसत खर्च 10.4 प्रतिशत से घटाकर 8.1 प्रतिशत करने में सफल रहा है। इससे समूह को सालाना 4,000 करोड़ रुपये बचत हुई है। समूह को उम्मीद है कि अगले कुछ वर्षों के दौरान उसे लागत इसी तरह कम रखने में कोई परेशानी पेश नहीं आएगी और नई उधारी पर पूंजी लागत 75 से 100 आधार अंक कम रह सकती है।

अदाणी समूह का 2026 में 1.1 लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य, ऊर्जा एवं बुनियादी ढांचा कारोबारों में खर्च करेगी यह राशि
अदाणी समूह का 2026 में 1.1 लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य, ऊर्जा एवं बुनियादी ढांचा कारोबारों में खर्च करेगी यह राशि
Skip to content